गोंडा के मोकलपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लर्निंग कम आउट परीक्षा में बच्चों की कांपी जांचती ?
- फोटो : GONDA
गोंडा। जिले के तीन हजार स्कूलों के करीब दो लाख बच्चों ने लर्निंग आउटकम की परीक्षा दी। दूसरे स्कूलों के शिक्षकों ने बतौर पर्यवेक्षक स्कूल में परीक्षा कराई। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण भी किया। परीक्षा के बाद स्कूलों की ग्रेड तय होगी और उसी आधार पर शिक्षकों की मार्किंग होगी। परीक्षा के दौरान बच्चों में ओएमआर शीट पर सवाल हल करने का उत्साह दिखा। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा विनय मोहन वन ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। 166 नोडल अधिकारियों के साथ ही स्कूलों में तीन हजार स्कूलों पर्यवेक्षकों की निगरानी रही।
इटियाथोक के स्कूलों में लर्निंग आउटकम परीक्षा का आयोजन हुआ। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरव में भी यह परीक्षा सम्पन्न हुई। यहां कक्षा 3, 4 व 5 के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। यहां परीक्षा पर्यवेक्षक के रूप में सुशील नायक तैनात रहे। प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बताया की यहां शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई गई। चल रही परीक्षा के बतौर नोडल अधिकारी जेपी यादव जिला कृषि अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोंडा की गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा से यहां पर मिलकर सवाल जवाब किए तथा छात्रा की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाये दी। साथ ही इसी विद्यालय की होनहार छात्रा सुप्रिया वर्मा, बबली, काजल आदि से भी वे रूबरू हुए और छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ की खूब प्रशंसा की।
वहीं शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनकापुर कोट में लर्निंग आउट कम परीक्षा पर्यवेक्षक पूनम की देख-रेख में 111/94 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में 104/77 बच्चों ने शिक्षक प्रमोद कुमार मौर्य की देख-रेख में परीक्षा दी। मॉडर्न प्राथमिक विद्यालय मनकापुर में सरोज चौहान पर्यवेक्षक की देख-रेख में 69/03 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रधानाध्यापक ओंकार सिंह, सौम्या जायसवाल, गीता सिंह, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव, बलजीत सिंह कनौजिया, अब्दुल रसीद, आलोक भारती आदि शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक स्कूल मोकलपुर में परीक्षा का आयोजन प्रधानाध्यापक वीर विक्रम सिंह, पूर्व माध्यमिक स्कूल छावनी सरकार में प्रधानाध्यापक रीता मिश्रा की देखरेख में कराया गया।
करनैलगंज में 193 केंद्रों पर हुआ इम्तिहान
करनैलगंज (गोंडा)। शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज के 193 केंद्रों पर लर्निंग आउटकम परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें प्राथमिक स्तर में 11 हजार 737 के सापेक्ष 10 हजार 96 छात्र परीक्षा में शामिल हुये। वहीं 1641 बच्चे अनुपस्थित रहे। उच्च प्राथमिक स्तर में 6 हजार 191 के सापेक्ष 5 हजार 101 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जब कि 1 हजार 90 बच्चे अनुपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि कक्षा 3 में 4 हजार 453 के सापेक्ष 3 हजार 807, कक्षा 4 में 3 हजार 857 के सापेक्ष 3 हजार 256, कक्षा 5 में 3 हजार 427 के सापेक्ष 2 हजार 956, कक्षा 6 में 2 हजार 64 के सापेक्ष 1 हजार 768, कक्षा 7 में 2 हजार 144 के सापेक्ष 1 हजार 714 व कक्षा 8 में 2 हजार 29 के सापेक्ष 1 हजार 619 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूरी तरीके से नकल विहीन पारदर्शी परीक्षा का आयोजन हुआ इसके लिए उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के सभी शिक्षकों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
गोंडा। जिले के तीन हजार स्कूलों के करीब दो लाख बच्चों ने लर्निंग आउटकम की परीक्षा दी। दूसरे स्कूलों के शिक्षकों ने बतौर पर्यवेक्षक स्कूल में परीक्षा कराई। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण भी किया। परीक्षा के बाद स्कूलों की ग्रेड तय होगी और उसी आधार पर शिक्षकों की मार्किंग होगी। परीक्षा के दौरान बच्चों में ओएमआर शीट पर सवाल हल करने का उत्साह दिखा। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा विनय मोहन वन ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। 166 नोडल अधिकारियों के साथ ही स्कूलों में तीन हजार स्कूलों पर्यवेक्षकों की निगरानी रही।
इटियाथोक के स्कूलों में लर्निंग आउटकम परीक्षा का आयोजन हुआ। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरव में भी यह परीक्षा सम्पन्न हुई। यहां कक्षा 3, 4 व 5 के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। यहां परीक्षा पर्यवेक्षक के रूप में सुशील नायक तैनात रहे। प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बताया की यहां शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई गई। चल रही परीक्षा के बतौर नोडल अधिकारी जेपी यादव जिला कृषि अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोंडा की गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा से यहां पर मिलकर सवाल जवाब किए तथा छात्रा की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाये दी। साथ ही इसी विद्यालय की होनहार छात्रा सुप्रिया वर्मा, बबली, काजल आदि से भी वे रूबरू हुए और छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ की खूब प्रशंसा की।
वहीं शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनकापुर कोट में लर्निंग आउट कम परीक्षा पर्यवेक्षक पूनम की देख-रेख में 111/94 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में 104/77 बच्चों ने शिक्षक प्रमोद कुमार मौर्य की देख-रेख में परीक्षा दी। मॉडर्न प्राथमिक विद्यालय मनकापुर में सरोज चौहान पर्यवेक्षक की देख-रेख में 69/03 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रधानाध्यापक ओंकार सिंह, सौम्या जायसवाल, गीता सिंह, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव, बलजीत सिंह कनौजिया, अब्दुल रसीद, आलोक भारती आदि शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक स्कूल मोकलपुर में परीक्षा का आयोजन प्रधानाध्यापक वीर विक्रम सिंह, पूर्व माध्यमिक स्कूल छावनी सरकार में प्रधानाध्यापक रीता मिश्रा की देखरेख में कराया गया।
करनैलगंज में 193 केंद्रों पर हुआ इम्तिहान
करनैलगंज (गोंडा)। शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज के 193 केंद्रों पर लर्निंग आउटकम परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें प्राथमिक स्तर में 11 हजार 737 के सापेक्ष 10 हजार 96 छात्र परीक्षा में शामिल हुये। वहीं 1641 बच्चे अनुपस्थित रहे। उच्च प्राथमिक स्तर में 6 हजार 191 के सापेक्ष 5 हजार 101 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जब कि 1 हजार 90 बच्चे अनुपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि कक्षा 3 में 4 हजार 453 के सापेक्ष 3 हजार 807, कक्षा 4 में 3 हजार 857 के सापेक्ष 3 हजार 256, कक्षा 5 में 3 हजार 427 के सापेक्ष 2 हजार 956, कक्षा 6 में 2 हजार 64 के सापेक्ष 1 हजार 768, कक्षा 7 में 2 हजार 144 के सापेक्ष 1 हजार 714 व कक्षा 8 में 2 हजार 29 के सापेक्ष 1 हजार 619 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूरी तरीके से नकल विहीन पारदर्शी परीक्षा का आयोजन हुआ इसके लिए उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के सभी शिक्षकों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।