फिरोजाबाद। शादी समारोह में शामिल होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन किशोरों को रसूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए किशोरों के पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद हुए हैं।
रसूलपुर थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान किशोरों ने बताया कि क्षेत्र में पहने वाले एक युवक के कहने पर वह मोबाइल फोन चोरी करते थे। इसके एवज में उनको रुपये मिलते थे। चोरी के लिए वह अच्छे कपड़े पहनकर कार्यक्रम या बारात में शामिल हो जाते हैं।
मौका मिलते ही मोबाइल चोरी कर वहां से निकल आते हैं। चोरी गए किए मोबाइल फोन को युवक को देने के साथ ही उसके द्वारा रुपये भी दिए जाते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए किशोरों को आगरा किशोर जेल भेजा गया है। जिस युवक के कहने पर किशोर मोबाइल चोरी करते थे, उसकी तलाश की जा रही है।