फतेहपुर। हुसेनगंज थाना क्षेेत्र के कठेरवा गांव में युवक ने शराब के नशे में पत्नी की जमकर पिटाई की। इससे क्षुब्ध युवती ने मंगलवार को घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने शराबी पति पर युवती का आए दिन उत्पीड़न करके आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
कठेरवा गांव निवासी मेघनाथ के पुत्र राजकरन की वर्ष 2003 में नवीपुर गांव निवासी रमेश की छोटी बहन सरोज देवी (32) के साथ शादी हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है युवक पहले से ही शराब पीने का आदी था। वह आए दिन पत्नी के साथ शराब पीकर मारपीट करता था। इसकी जानकारी युवती मायके में देती थी। इस दौरान युवती ने राहुल (5) और शीतल (1) को जन्म दिया, लेकिन पति की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के बड़े भाई रमेश ने बताया बहनोई शराब पीने के बाद बहन के साथ आए दिन मारपीट करता था। मंगलवार दोपहर बहनोई ने बहन के साथ मारपीट की थी। रोज-रोज की मारपीट से आजिज आकर बहन ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पड़ोसियों की सूचना पर जब वह बहन की ससुराल पहुंचा, तो बहन का शव घर में पड़ा मिला। बड़े भाई रमेश ने बताया बहन का अंतिम संस्कार करने के बाद आरोपी बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा। उधर पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
फतेहपुर। हुसेनगंज थाना क्षेेत्र के कठेरवा गांव में युवक ने शराब के नशे में पत्नी की जमकर पिटाई की। इससे क्षुब्ध युवती ने मंगलवार को घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने शराबी पति पर युवती का आए दिन उत्पीड़न करके आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
कठेरवा गांव निवासी मेघनाथ के पुत्र राजकरन की वर्ष 2003 में नवीपुर गांव निवासी रमेश की छोटी बहन सरोज देवी (32) के साथ शादी हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है युवक पहले से ही शराब पीने का आदी था। वह आए दिन पत्नी के साथ शराब पीकर मारपीट करता था। इसकी जानकारी युवती मायके में देती थी। इस दौरान युवती ने राहुल (5) और शीतल (1) को जन्म दिया, लेकिन पति की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के बड़े भाई रमेश ने बताया बहनोई शराब पीने के बाद बहन के साथ आए दिन मारपीट करता था। मंगलवार दोपहर बहनोई ने बहन के साथ मारपीट की थी। रोज-रोज की मारपीट से आजिज आकर बहन ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पड़ोसियों की सूचना पर जब वह बहन की ससुराल पहुंचा, तो बहन का शव घर में पड़ा मिला। बड़े भाई रमेश ने बताया बहन का अंतिम संस्कार करने के बाद आरोपी बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा। उधर पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।