न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 05 Nov 2021 06:29 PM IST
फर्रुखाबाद में बच्चे को दवा दिलाने के लिए पत्नी को रोडवेज बस पर बैठाकर घर लौट रहे एक मांगने खाने वाले युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। उसके आठ बच्चे हैं।
शाहजहांपुर के जलालाबाद थाने के गांव बिजारुख नगरिया निवासी रुस्तम (40) इधर उधर मांगकर परिवार पाल रहा था। वह परिवार के साथ अण्डियाना में झोपड़ी डालकर रहता था। उसके एक साल के सबसे छोटे बेटे की तबियत खराब थी।
उसे दवाई दिलाने के लिए पत्नी को जलालाबाद जाने के लिए गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे बस में बैठा दिया। वह घर की ओर चला, तो बस स्टैंड के पास ही किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कादरीगेट चौकी प्रभारी राजेश राय पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
पुलिस ने रुस्तम के पास मिले मोबाइल से उसकी बहन अण्डियाना निवासी सविता को सूचना दी। सविता ने बताया कि भाई मांगता खाता था। उसके आठ बच्चे हैं। वह झोपड़ी डालकर रहता था। परिवार में कोहराम मचा है।
फर्रुखाबाद में बच्चे को दवा दिलाने के लिए पत्नी को रोडवेज बस पर बैठाकर घर लौट रहे एक मांगने खाने वाले युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। उसके आठ बच्चे हैं।
शाहजहांपुर के जलालाबाद थाने के गांव बिजारुख नगरिया निवासी रुस्तम (40) इधर उधर मांगकर परिवार पाल रहा था। वह परिवार के साथ अण्डियाना में झोपड़ी डालकर रहता था। उसके एक साल के सबसे छोटे बेटे की तबियत खराब थी।
उसे दवाई दिलाने के लिए पत्नी को जलालाबाद जाने के लिए गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे बस में बैठा दिया। वह घर की ओर चला, तो बस स्टैंड के पास ही किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कादरीगेट चौकी प्रभारी राजेश राय पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
पुलिस ने रुस्तम के पास मिले मोबाइल से उसकी बहन अण्डियाना निवासी सविता को सूचना दी। सविता ने बताया कि भाई मांगता खाता था। उसके आठ बच्चे हैं। वह झोपड़ी डालकर रहता था। परिवार में कोहराम मचा है।