फर्रुखाबाद। चौकी इंचार्ज के पटे से पीटने से ग्रामीण के हाथ में सेप्टिक हो गया। इलाज के बाद डॉक्टर ने ग्रामीण का हाथ काट दिया। एसपी से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीण ने कोर्ट में चौकी इंचार्ज सहित चार के खिलाफ याचिका दायर की है।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव अमलैया आशानंद निवासरी असलम ने चौकी इंचार्ज चिलसरा जुगुल किशोर पाल, गांव के निवासी जमूड़ी, सदन्ने, संदीप के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें आरोप लगाया कि उसके खेत में यूकेलिप्टस के 16 पेड़ लगे थे। गांव के जमूड़ी, सदन्ने व संदीप ने पेड़ कटवा दिए। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। यूपी 12 पर सूचना दी। पुलिस उसको साथ थाने ले गई।
थाने में चिलसरा चौकी इंचार्ज के साथ जमूडी, सदन्ने, संदीप पहले से बैठे हुए थे। इन लोगों के कहने पर चौकी इंचार्ज ने असलम की पटे से पिटाई कर शांतिभंग में चालान कर दिया। पटे से पिटाई होने से उसके बाएं हाथ में सेप्टिक हो गया। इलाज के दौरान आगरा में डॉक्टर ने उसका हाथ काट दिया। चौकी इंचार्ज की इस करतूत के कारण असलम दिव्यांग हो गया। एसपी से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट ने इस मामले में थाने से आख्या मांगी है।