फर्रुखाबाद। लोहिया अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियन की गलत एक्सरे रिपोर्ट पर विवेचक ने लापरवाही बरतते हुए कोर्ट में चार्जशीट लगा दी गई है। पीड़ित वकील ने सोमवार को एसपी से मुकदमे की दोबारा विवेचना कराने की मांग की है।
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव रजीपुर निवासी वकील धर्मवीर सिंह ने सोमवार को एसपी अशोक कुमार मीणा को प्रार्थनापत्र दिया। इसमें आरोप लगाया कि मऊदरवाजा थाने में उनके व परिवार के लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। मारपीट में घायल अनवेश की मेडिकल व एक्सरे रिपोर्ट में सामान्य चोट की पुष्टि हुई। दो माह छह दिन बाद एक्सरे में रीड़ की हड्डी टूटी बताई गई। इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र दिया था।
डीएम के आदेश पर गठित कमेटी ने 7 जनवरी को दी गई रिपोर्ट में लोहिया अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियन व विवेचक पर गंभीर रूप से लापरवाही बरतने का उल्लेख किया। विवेचक ने गलत मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। मुकदमे की पुन: विवेचना कर जांच कमेटी की रिपोर्ट विवेचना में सम्मलित करवाई जाए। एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया।