फर्रुखाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक केबीएल मित्तल शुक्रवार को आए तो फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन की किस्मत भी एक दिन के लिए चमक उठी। गंदगी, पेयजल की बदहाली और पंखों की खराबी के साथ जहां हर समय यात्री सुविधा को ताख पर रखा जाता था वहां का नजारा जीएम के आने पर बदला-बदला सा रहा। प्लेटफार्म पर नल की सभी टोटियां पानी देती रहीं। रेल पटरियों पर चूने की सफेदी चमकार मारती रही। गंदगी का कहीं नामोनिशान नहीं रहा। स्टेशन प्रबंधक से लेकर सभी अन्य अधिकारी व कर्मचारी पूरी वर्दी में रहे। टिकट विंडो पर यात्रियों से सलीके से बात की जाती रही तो गेट के बाहर कहीं वाहनों तथा रिक्शे वालों का जमावड़ा भी नहीं टिकने दिया गया। (ब्यूरो)