इटावा। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी मेें सॉफ्टवेयर अपडेट का काम होने के कारण सोमवार को करीब पांच घंटे मरीज जांच कराने के लिए परेशान रहे। एक बजे के बाद साफ्टवेयर सही होने पर जांच के लिए 92 लोगों के सैंपल लिए गए।
सोमवार को जिला अस्पताल में लगभग एक हजार मरीज दिखाने पहुंचे। इनमें से करीब 300 मरीजों को डॉक्टरों की ओर से विभिन्न तरह की जांचें लिखी गईं थीं। मरीज पैथोलॉजी पहुंचे तो उन्हें जांच न होने की बात कहकर लौटाया जाने लगा। बड़ी संख्या में मरीज घंटों जांच कराने के लिए इंतजार में बैठे रहे। बहुत से लोग निराश होकर लौटे। दोपहर एक बजे लखनऊ से पीओसीटी सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद जांचें शुरू हो सकीं। 92 मरीजों के पंजीकरण के बाद सैंपल लिए गए। उनकी रिपोर्ट नहीं मिल सकी। मरीजों ने कहा पहले तो जांच के लिए इंतजार करना पड़ा, अब रिपोर्ट के लिए फिर आना पड़ेगा।
मरीजों ने बताई समस्या
कर्वा खुद्र से आए मुकेश ने बताया कि सोमवार को जल्दी जिला अस्पताल आए गए थे। पैथोलॉजी पहुंचने पर पता चला कि पर्चा जमा नहीं हो रहे हैं। काफी देर तक इंतजार करते रहे। मौसम खराब होता देख लौटना पड़ा।
बसरेहर से आए सचिन दुबे ने बताया कि जांच कराने आए थे, लेकिन पता चला कि कोई काम नहीं हो रहा है। बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। पर्चा तक जमा नहीं हो रहे थे। अब मंगलवार को आएंगे।
शहर के महेरा चुंगी निवासी खुशनसीब ने बताया कि डॉक्टर ने खून की जांच कराने के लिए लिखा था। पैथोलॉजी पर भीड़ देखी। बताया गया कि रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहे हैं, क्या करते लौटना पड़ा।
पैथोलॉजी प्रभारी डॉ. नीतू द्विवेदी ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने की वजह से मरीजों के रजिस्ट्रेशन होने व जांच रिपोर्ट मिलने में दिक्कत आई। शाम तक 92 मरीजों के रजिस्ट्रेशन हुए।