बकेवर। जगह-जगह जलभराव होने और एंटी लार्वा का छिड़काव न होने से मच्छरों का प्रकोप है। लखना-बकेवर क्षेत्र के लोगों की रात की नींद उड़ी हुई है। इसके बाद भी जिम्मेदार फॉगिंग नहीं करा रहे हैं।
बकेवर के गांव सुनवर्षा, महेवा, उझियानी बिजौली, लवेदी, जैतपुरा, बसैया हार, नवादा खुर्द कला, बहादुरपुर घार, ईकरी, असदपुर, व्यासपुरा, दाऊदपुर, सरायमिट्ठे, करौंधी, हर्राजपुरा, लुधियानी में सफाई न होने से नाले और नालियां गंदगी से पटी हैं। सड़कों पर जलभराव है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले माह हुई बरसात के बाद समस्या और बढ़ गई है। दिन हो या शाम मच्छर चैन से बैठने और सोने नहीं देते। बीमारियां फैलने की आशंका सता रही है।
नालियों की सफाई न होने से परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की नियमित सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप है। स्वास्थ्य विभाग ने कहीं भी लार्वा नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव नहीं कराया है। नाले भी खुले हैं। न फॉगिंग हुई और न ब्लीचिंग पाउडर नालियों में डाला गया। रोजाना लोग बीमार हो रहे हैं और पैथोलॉजी पर जांच करा रहे हैं।
एडीओ पंचायत श्यामबरन सिंह राजपूत ने बताया कि गांवों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यदि किसी गांव में सफाई नहीं हो रही तो ग्रामीण इसकी शिकायत दर्ज कराएं।