जसवंत नगर (इटावा)। गेहूं लादकर औरैया से गुजरात जा रहे एक ट्रॉला में बुधवार की भोर आग लग गई। केबिन और 20 बोरा गेहूं जलकर राख हो गया। ट्राला में 1083 बोरे गेहूं भरे थे। घटना आगरा-कानपुर हाईवे पर कैस्त-कचौराघाट तिराहे के पास हुई। चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
औरैया मंडी से गेहूं लादकर रात लगभग ढाई बजे एक ट्रॉला गुजरात जा रहा था। कचौराघाट तिराहा के पास आगे चल रहे वाहन को बचाने के लिए ट्राला चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दिया। इससे चालक का संतुलन बिगड़ा और ट्रॉला नाले में जा घुसा।
तेज ब्रेक के घर्षण से ट्रॉला के टायर में आग लग गई। आग की लपटें देख चालक राजेश कुमार ने केबिन से कूदकर जान बचाई। हाईवे पर निकल रहे वाहनों से मदद की गुहार लगाई। आग देख किसी ने सहारा नहीं दिया। इस पर चालक ने पुलिस हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया।
थोड़ी ही देर में जसवंत नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना से हाईवे पर यातायात ठप हो गया। औरैया से गेहूं लदवाने वाली पार्टी भी घटनास्थल पर पहुंच गई। ट्रॉला में लदे गेहूं को अन्य वाहन से भेजने के प्रयास में जुटी रही।