बसरेहर। गांव रिटौली में मंगलवार देर शाम सात बजे दंपती को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
घायल की बेटी रुकसार ने बताया कि पिता असलम खान, मां रुबीना बेगम के साथ सोमवार शाम घर आ रहे थे। कुछ लोगों ने घर से पहले उन्हें घेर लिया। किसी तरह बचकर वह घर पहुंचे। पीछा करके आए लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटकर उन्हें लहूलुुहान कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी भाग गए। इन्हीं आरोपियों ने मंगलवार देर शाम को भी घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।
बसरेहर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विकास सचान ने बताया कि झगड़े में घायल हुए दंपती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बसरेहर थाना प्रभारी अंकुश कुमार राघव ने बताया कि सोमवार को हुए झगड़े में दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी। वहीं, दोनों तरफ से मारपीट का वीडियो बनाया गया था। मंगलवार देर शाम जो मारपीट हुई है उसकी जांच कराई जा रही है।
भट्ठे पर मजदूरी करने वाली युवती से दुष्कर्म का आरोप
इकदिल। भट्ठे पर काम करने वाली युवती से भट्ठे के ही दो मजदूरों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक भट्ठे पर मजदूरी करने वाली युवती मंगलवार सुबह शौच के लिए खेत जा रही थी। रास्ते में भट्ठे पर ही काम करने वाले भोला, कुलदीप निवासी जिला फतेहपुर उसे उठाकर खेत में ले गए। यहां उससे दुष्कर्म करने के बाद बेसुध हालत में छोड़ गए। पीड़िता ने भट्ठे पर जाकर परिजनों को जानकारी दी। इससे खलबली मच गई। परिजनों ने मालिक से शिकायत करने के साथ ही थाने में तहरीर दी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके पूछताछ की। परिजनों की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष रणबहादुर सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवती का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा जाएगा।