यूबीआई के सहायक प्रबंधक की कार जली
रुद्रपुर (देवरिया)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की रुद्रपुर शाखा में कार्यरत सहायक प्रबंधक की कार में सोमवार की रात आग लग गई। प्रबंधक अपने आवास के बगल में कार खड़ी कर सो रहे थे। कार के बगल में कूड़े का ढेर लगा था। कूड़ा में चिनगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले विनय कुमार यूबीआई रुद्रपुर शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की रात वह अपनी कार को खड़ी कर किराए के आवास में सो रहे थे। रात करीब दस बजे अचानक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी। कार में लगी आग देख मोहल्ले के लोग शोर मचाना शुरू किया।
उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाती, कार पूरी तरह जल गई। मामले में सहायक प्रबंधक ने आशंका जताई कि किसी ने जानबूझ कर कार में आग लगाई। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच करने की मांग की है। कोतवाल विजय सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है।