रेलवे स्टेशन से शराब बरामद, पांच पकड़े गए
भटनी। रेलवे स्टेशन से आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। तस्करी के लिए शराब ले जाई जा रही थी। शराब को जब्त करने के बाद आरोपियों पर केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए पांचों आरोपी बिहार प्रांत के सिवान जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने ट्रेन से शराब की तस्करी करने की बात स्वीकार की है।
आरपीएफ और जीआरपी को मुखबिरों से सूचना मिली कि पांच युवक बैग में शराब लेकर ट्रेन के रास्ते बिहार जाने की फिराक में हैं। आरपीएफ के उपनिरीक्षक कप्तान सिंह और जीआरपी एसओ श्रवण कुमार शुक्ल पुलिस कर्मियों के साथ रेलवे स्टेशन पर जांच में जुट गए। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो के पूर्वी छोर पर पांच युवक पीठ पर बैग लेकर घूमते नजर आए।
पुलिस टीम पास आते देख युवक भागने लगे। यात्रियों की मदद से सिपाहियों ने युवकों को पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर करीब 220 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। जांच में आरोपियों की पहचान सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार, कर्मवीर महतो, सर्वजीत कुमार निवासी थाना महराजगंज, सिवान, बिहार के रूप में हुई। शराब जब्त करने के बाद पकड़े गए आरोपियों पर जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया। जीआरपी एसओ श्रवण कुमार शुक्ल ने बताया कि पांच युवक बैग में शराब लिए पकड़े गए हैं। पूछताछ में उन्होंने ट्रेन से शराब की तस्करी करने की बात स्वीकार की है। केस दर्ज करने के बाद उनका आपराधिक रिकार्ड देखा जा रहा है।