बालक का अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
देवरिया। रिश्ते में चाचा लगने वाले व्यक्ति को बालक का अपहरण कर उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। बालक के पिता की दुकान पर पत्र चस्पा करके तीस लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ के बाद शव को तालाब से बरामद किया गया।
शहर के कसया बाइपास रोड निवासी ईद मोहम्मद का पुत्र नासिर (सात वर्ष) शहर के मालवीय रोड स्थित अंजुमन इस्लामिया में पढ़ता था। चार दिसंबर की सुबह करीब दस बजे से वह लापता था। घर के लोगों ने तलाश करने के बाद उसकी सूचना पुलिस को दी। बीते पांच दिसंबर की रात में करीब सात बजे गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे मजार के पास बालक के पिता की दुकान पर बाइक सवार लोग आए और फिरौती का पत्र चस्पा कर फरार हो गए। पत्र में लिखा था कि ईद मोहम्मद के बेटे का अपहरण कर लिया गया है। तुम्हारे मोहल्ले के आदमी ने एक लाख रुपये देकर अपहरण कराया है। अगर लड़का चाहिए तो तीस लाख रुपये लेकर दस दिसंबर को कुशीनगर के नैका छपरा के मदरहा के पास कसया एयरपोर्ट के मैदान पर कहीं रख देना। रुपये रख कर घर आ जाना। तुम्हारे बेटे को दुकान पर रख दिया जाएगा, यह आखिरी सूचना है।
उसके बाद नासिर के पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो बाइक सवार दो युवक पत्र चस्पा करते हुए दिखाई दिए। बालक के परिजनों से पुलिस ने पहचान कराई तो एक की शिनाख्त हो गई। उसके बाद पुलिस ने पिपरामदन गोपाल निवासी अजरुद्दीन को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। उसकी निशानदेही पर कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के रामपुर बुजुर्ग के पास से तालाब से शव को बरामद किया गया। इसी आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी के दो अन्य दोस्तों को भी हिरासत में लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि बालक का अपहरण करने के बाद रिश्ते के चाचा ने उसके हाथ-पैर बांध दिए थे। आरोपी को पता चला था कि नासिर के पिता ने कुछ माह पहले एक भूमि बेची थी, जिसकी रकम उसके पास है। उसका इरादा था कि वह फिरौती के रूप में रकम वसूल कर लेगा। इसी बीच बालक ने उसे पहचान लिया था। उसके बाद उसने बालक की हत्या करके शव को तालाब में फेंक दिया था।
बालक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक मामला प्रकाश में यहीं आया है कि फिरौती के लिए बालक का अपहरण किया गया था। आरोपी बालक का रिश्ते में चाचा लगता है।
- संकल्प शर्मा, एसपी