चित्रकूट। सीतापुर कस्बे के रज्जन प्रसाद (42) पुत्र बुद्धविलास की शुक्रवार की देर शाम तबियत खराब होने पर भाई बच्चीलाल जिला अस्पताल लेकर आया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि दो दिन से उसे बुखार था। शुक्रवार की शाम को उसने ठंड लगने की शिकायत की थी।
इसी क्रम में रैपुरा के जितेन्द्र का एक वर्षीय पुत्र आयुष की अचानक शनिवार को सवेरे तबियत खराब होने पर मां लीला अस्पताल लाई। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से दोनो परिवारों में शोक छा गया। परिजनों के अनुसार उसे ठंड लगी थी। परिजन दोनों के शव बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए।