सैयदराजा। पिछले बीस माह से ठेकेदार द्वारा वेतन भुगतान न किए जाने खफा स्थानीय विद्युत उपकेंद्र में तैनात कर्मचारियों ने मंगलवार को तालाबंद कर उपकेंद्र के समक्ष धरने पर बैठ गए। बिजली कर्मियों के विरोध प्रदर्शन के चलते दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।
विद्युत उपकेंद्र बगही पर बिजली आपूर्ति और आपूर्ति लाइन के मरम्मत का कार्य टेंडर प्राइवेट ठेकेदारों को दिया गया है। ठेकेदारों द्वारा 20 माह से कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है, लेकिन वेतन के नाम से 20 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया, जिससे कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में हड़ताल पर जाने वाले उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी एसएसओ सत्येंद्र तिवारी, अरविंद यादव, सुदर्शन विश्वकर्मा, लाइनमैन अजय सिंह, अवधेश मौर्या, बबलू मौर्या अदि ने बताया कि ठेकेदार द्वारा हम लोगों से 20 माह से कार्य लिया जा रहा है, लेकिन अब तक वेतन नहीं दिया गया। कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया गया था, लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस पर गंभीरता से नहीं लिया।
गत 15 मई को हम सभी कर्मचारी 20 माह से वेतन न मिलने के संबंध में हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी चंदौली, अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई व थानाध्यक्ष को सौंपा था और चेतावनी दी थी कि अगर 21 मई तक सभी कर्मचारियों का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी सामूहिक रूप से विद्युत ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
इस चेतावनी का भी असर अधिकारियों पर नहीं पड़ा तो आजिज आकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने चेताया कि जब तक वेतन नहीं मिल जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा। इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ अवधेश मिश्रा ने बताया कि विद्युत आपूर्ति और आपूर्ति लाईन के मरम्मत का कार्य शासन द्वारा टेंडर के माध्यम से फ्रेंचाइजी को सौंपा गया है। विद्युत उपकेंद्र पर फ्रेंचाइजी द्वारा कर्मचारियों को रखा गया है। सभी कर्मचारियों के वेतन के लिए लिखित रूप से शासन को भेजा गया है।