बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में फैक्ट्री कर्मी घायल
सिकंदराबाद । बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में फैक्ट्री कर्मी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
ग्राम कोटा थाना गुलावठी निवासी बिजेंद्र पुत्र भूलेराम ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में नौकरी करता है। शुक्रवार की रात वह ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहा था। करीब 9.30 बजे गुलावठी रोड पर ग्राम पीरबियावानी के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने तेजी, लापरवाही से बाइक चलाते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह घायल हो गया। वहीं, आरोपी बाइक सवार मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो
घर के बाहर से टाटा 407 चोरी
सिकंदराबाद । घर के बाहर से चोरों ने टाटा 407 गाड़ी चोरी कर ली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिलखनवानी निवासी सोमदत्त सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि शुक्रवार की रात में उसने अपनी टाटा-407 गाड़ी रोज की भांति घर के बाहर खड़ी की थी। बताया कि सुबह जब वह जगा तो गाड़ी गायब थी। पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो
अजय हत्याकांड के तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने भेजा जेल
सिकंदराबाद । छह माह से फरार चल रहे ई-रिक्शा चालक के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निरीक्षक सतेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम समनपुर थाना शिकारपुर निवासी अजय पुत्र दीपचंद परिवार के साथ नगर की टीचर्स कालोनी में रहकर ई-रिक्शा चलाता था। 16 नंबर 2018 की रात में उसकी हत्या कर ई-रिक्शा लूट ली गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी अमरीश, रूप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि उनका साथी खुदादिया अहमदगढ़ निवासी गुरमुख पुत्र रेवती सिंह फरार चल रहा था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उसे नगर के जीटी रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ब्यूरो