तीन दिन में 31 कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव तलवार सील
डिबाई। क्षेत्र के गांव तलवार में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद रविवार को गांव को सील कर दिया गया। इसके बाद गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के लिए स्वास्थ्य टीम को निर्देशित किया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में एक वृद्धा की कोविड संक्रमण से मौत भी हुई है।
क्षेत्र के गांव तलवार में पिछले तीन दिन में कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आए। लगातार गांव में संक्त्रस्मित मरीज सामने आने के बाद, संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए एसडीएम मोनिका सिंह ने गांव को सील करा दिया। गांव के सभी संपर्क मार्गों पर बल्लियों के माध्यम से बैरिकेडिंग करते हुए बाहरी लोगों के गांव में घुसने पर रोक लगाई गई है। एसडीएम के मुताबिक ग्रामीणों को भी आगाह किया गया है कि बाहरी लोगों को गांव में न घुसने दें। क्योंकि महामारी के समय में खुद को सुरक्षित रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। एसडीएम के मुताबिक गांव निवासी एक 60 वर्षीय वृद्धा की भी कोविड संक्रमण से मौत हुई है। जिसके चलते अन्य लोगों में भी दहशत है। एसडीएम ने बताया कि लोगों के डर को दूर करने के लिए गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए टीमें भेजी जाएंगी।