अब राशन की दुकानों पर नहीं लगेगी लंबी कतार
सिकंदराबाद। अब राशन कार्डधारकों को राशन की दुकानों पर लगने वाली लंबी कतार से मुक्ति मिल जाएगी। राशन कार्डधारकों को राशन लेने के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। खाद्य आयुक्त ने सभी राशन डीलरों को उनके क्षेत्र में आने वाले सभी कार्डधारकों को दिन के अनुसार राशन वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
राशन वितरण के दौरान कार्डधारकों को खाद्यान्न के लिए घंटों लाइन में खड़े होना पड़ता है। इसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। एआरओ खाद्य एवं आपूर्ति ने बताया कि राशन की दुकानों पर लगने वाली लंबी लाइन की समस्या को समाप्त करने और कार्डधारकों को बिना किसी असुविधा के खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए खाद्य आयुक्त लखनऊ ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायत के राशन डीलरों को अब क्षेत्र को मोहल्ले के अनुसार विभाजित करना होगा। नगरीय क्षेत्र में वार्ड या संख्या के अनुसार खाद्यान्न वितरण के लिए दिन निश्चित करना होगा। राशन डीलरों को दिन के अनुसार खाद्यान्न वितरण के लिए मोहल्ले, वार्ड का नाम सूचना पट पर लिखना होगा। समय और दिन के अनुसार खाद्यान्न लेने के लिए राशन डीलर की दुकान पर निश्चित कार्डधारकों के पहुंचने से राशन की दुकानों पर लगने वाली लाइन से निजात मिलेगी और कार्डधारकों को बिना किसी असुविधा के राशन मिल सकेगा। बताया कि जिन कार्डधारकों के अंगूठे का निशाना पीओएस मशीन में नहीं आने के कारण राशन नहीं मिल पाता है। वह महीने की 25 तारीख को किसी भी पहचान पत्र के माध्यम से राशन डीलर के यहां से अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 48423 राशन कार्ड धारक, 183161 यूनिट है। सिकंदराबाद में 12358 राशन कार्डधारक, 51063 यूनिट है। ककोड़ में 1396 कार्डधारक, 6165 यूनिट हैं। वहीं सिकंदराबाद मेें 301,ककोड़ में 22,ग्रामीण क्षेत्र में 3039 अंत्योदय कार्डधारक हैं।
दो डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी
सिकंदराबाद। एआरओ आलोक वशिष्ठ ने बताया कि राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का कार्य धीमी गति से होने पर क्षेत्र के सरायदुल्हा, जौली के राशन डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तहसील क्षेत्र में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का कार्य करीब 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है।