लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Excellent performance by disabled children

Budaun News: बाल कीड़ा प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Sun, 27 Nov 2022 07:00 AM IST
दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया गया। संवाद
दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया गया। संवाद - फोटो : BADAUN
बदायूं। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा द्वारा ज्ञान निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेखूपुर में तहसील स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। दिव्यांग बच्चों ने अपनी क्षमता नुसार प्रदर्शन कर पुरस्कार भी जीते।

सदर तहसील की प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ अमूल कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा दिव्यांगता तन से होती है, मन से नहीं। खेलकूद से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। विशिष्ट अतिथि सरवर अली ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को खेलकूद के लिए तैयार करना और उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने का कार्य विशेष शिक्षकों की कड़ी मेहनत और लगन ही कर सकती है।

प्राइमरी और उच्च प्राथमिक स्तर पर कुर्सी दौड़, सुलेख और दृष्टिबाधित बच्चों के लिए छूकर पहचानने की प्रतियोगिता हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिवानी, दुर्गेंद्र, आनंद बाबू, फूल बानो, पार्थ, शैलेंद्र, रीवा, श्याम प्रथम स्थान पर रहे। शिखा, रंजीत, चिराग, मोहनी, देव, फूलवानो, मनोज, तरन्नुम, शैलेंद्र ने द्वितीय स्थान पाया।
शिवा, हाजमा, गोविंद, सोनी, दुर्गेंद्र, शिफा, हुरिया, रब्बी, आदर्श, बृजेश, अरविंद तृतीय स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक परमवीर सिंह, मुकेश यादव, कामिनी रानी, निहालउद्दीन, नाहिद फरहान अंसारी, कौशल राठौर, सचिन राठौर, गिरजा शंकर आदि का सहयोग रहा। संचालन राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेश कुमार मौर्य ने किया।

दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेताओं को दिए गए पुरस्कार। संवाद

दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेताओं को दिए गए पुरस्कार। संवाद- फोटो : BADAUN

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;