‘पढ़ें लखनऊ की तर्ज पर’ बिजनौर में होगा कार्यक्रम
बिजनौर। लखनऊ में आयोजित कराए गए कार्यक्रम ‘पढ़ें लखनऊ की तर्ज पर’ जनपद बिजनौर में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी संदर्भ में पांच दिसंबर को सुबह 11 बजे से बिजनौर इंटर कॉलेज में एक बैठक होगी।
जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय के अनुसार राज्यपाल्और अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में और सकारात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से बिजनौर में कराया जाएगा। इसके सफलतापूर्वक संचालन के लिए जनपद बिजनौर के समस्त इंजीनियरिंग, डिग्री, तकनीकी, लॉ आदि कॉलेजों के निदेशकों, प्राचार्यों, समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, इंटर कॉलेजों सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूलों तथा संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रधानाचार्याओं की बैठक पांच दिसंबर को सुबह 11 बजे बिजनौर इंटर कॉलेज में होगी। इसमें समस्त शिक्षण संस्थाओं के संस्थाधिकारियों का अनिवार्य रूप से प्रतिभाग के आदेश दिए गए हैं।