धारदार हथियारों से युवती को किया घायल
नूरपुर/ शिवाला कला। गांव सेला में अपनी दादी के साथ चारा लेने गई एक युवती को पुरानी रंजिश के चलते गांव के चार युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवती को नूरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया है। युवती की बड़ी बहन की ओर से चार युवकों के खिलाफ तहरीर सौंपी गई है।
शिवालाकलां थानाक्षेत्र के गांव सेला निवासी धर्मपाल सैनी की पुत्री स्वाति सोमवार शाम अपनी दादी किशन देवी के साथ जंगल से चारा लेने गई थी। इस दौरान जंगल में गांव के युवकों ने स्वाति के साथ मारपीट करते हुए किसी धारदार हथियार से हमलाकर उसे घायल कर दिया। उसकी दादी चीख सुनकर वहां पहुंची तो युवक वहां से फरार हो गए। सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल स्वाति को उपचार के लिए नूरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। घटना को लेकर स्वाति की बड़ी बहन चित्रा की ओर से गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध मारपीट कर घायल करने की तहरीर पुलिस को दी है। थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।