लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   UP News: Bijnor police arrested two accused along with missing girl

यूपी: फेसबुक पर दोस्ती, फिर युवती को बहला फुसलाकर ले गए युवक, पुलिस ने ढूंढ निकाला और दो आरोपी गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरो, बिजनौर Published by: कपिल kapil Updated Sat, 13 Nov 2021 08:10 PM IST
सार

बिजनौर में पुलिस ने लापता युवती को ढूंढ निकाला है। पुलिस ने युवती को बरामद कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया गया कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद आरोपी युवती को बहला फुसलाकर ले गए थे। 

UP News: Bijnor police arrested two accused along with missing girl
बिजनौर पुलिस। - फोटो : amar ujala

विस्तार

बिजनौर जनपद के स्योहारा में फेसबुक पर 11वीं की छात्रा से दोस्ती कर दूसरे वर्ग का एक युवक बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने छात्रा को तलाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में हिंदू-संगठनों ने भी थाने पहुंचकर रोष जताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।



शनिवार दोपहर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र बैस के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं ने किशोरी को तलाश कराने के लिए थानाध्यक्ष से मुलाकात की। बताया कि बुधवार की रात किशोरी अचानक घर से लापता हो गई। आरोप है कि शुक्रवार रात को घर के मोबाइल फोन पर कॉल आई, जिसमें युवती को गांव गैंडाजूड़ निवासी समीर अहमद के पास होना बताया गया। कॉल करने वाले ने पचास हजार रुपये देकर पीर का बाजार से युवती को ले जाने की बात कही। परिजनों ने मामले की जानकारी हिजामं नेता जितेंद्र बैस को दी। जानकारी के बाद पुलिस ने बाजार से किशोरी को बरामद कर आरोपी समीर अहमद और उसके साथी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 


यह भी पढ़ें: मर्डर की तस्वीरें: सराफ को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला, सामने आई अनैतिक संबंध की बात, खौफनाक है वारदात

युवती ने बताया कि बुधवार की रात में आरोपी उसे आगरा ले गये थे। जहां पहुंचकर मालूम हुआ कि समीर की यहां पहले से ही एक प्रेमिका है। जिसके साथ लव इन रिलेशनशिप में रहता है। युवती ने बताया कि समीर इस बात को लेकर भी नाराज था कि वह घर से खाली हाथ आई। तब उसे गलती का अहसास हुआ और समीर से घर वापस जाने की जिद की। 

यह भी पढ़ें: भयावह हादसे की दर्दनाक तस्वीरें: पलभर में चकनाचूर हुआ दरोगा बनने का सपना, एक झटके में चार की मौत, उजड़ गया परिवार

शुक्रवार की शाम को वे स्योहारा आ गये। जहां समीर अपने मित्र प्रिंस के माध्यम से युवती को वापस करने के बदले रकम वसूल करना चाहता था। पुलिस का कहना है कि युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा रहा है। आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed