घर से दरोगा बनने का सपने लेकर परीक्षा देने निकली दोनों महिलाओं ने कभी नहीं सोचा होगा कि विवाहित जिंदगी की शुरुआत में ही उनकी दुनिया उजड़ जाएगी। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ तो पलभर में ही उनके सपने चकनाचूर हो गए। वहीं दोनों के परिजन भी इस गम को जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे। बताया गया कि दोनों ही महिलाएं अपने परिजनों के साथ यूपी पुलिस की परीक्षा देने के लिए मेरठ जा रही थी कि इसी बीच रास्ते में उनकी कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। हादसे में दो महिलाएं सहित चार की मौत हुई है, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
निर्माणधीन हाईवे के कट ने ले ली चार जान
मुजफ्फरनगर के हबीबपुर में हादसा निर्माणाधीन मेरठ-करनाल हाईवे पर खुले कट के कारण हुआ। निर्माण के दौरान जगह-जगह कट खोल दिए गए हैं, जिनसे वाहन चालक साइड बदलते रहते हैं। कार चालक ने कट से साइड बदलने का प्रयास किया, लेकिन मेरठ की ओर से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई और भयावह हादसा हो गया।
निर्माणधीन हाईवे के कट ने ले ली चार जान
मुजफ्फरनगर के हबीबपुर में हादसा निर्माणाधीन मेरठ-करनाल हाईवे पर खुले कट के कारण हुआ। निर्माण के दौरान जगह-जगह कट खोल दिए गए हैं, जिनसे वाहन चालक साइड बदलते रहते हैं। कार चालक ने कट से साइड बदलने का प्रयास किया, लेकिन मेरठ की ओर से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई और भयावह हादसा हो गया।