लालानगर (भदोही)। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से डेढ़ माह पूर्व गायब नाबालिग पुत्री की बरामदगी और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को उसकी मां पुलिस के खिलाफ अनशन पर बैठ गई। चेतावनी दी कि जब तक पुत्री की बरामदगी नहीं हो जाती है, तब तक वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अनशन जारी रखेगी।
आरोप लगाया है कि डेढ़ माह पूर्व नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया। मगर उसका अब तक कुछ पता नहीं चला। आईजी, डीआईजी, एसपी तक मामला पहुंचने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बहाना कर रही है। यहां तक पुलिस सब कुछ जानते हुए भी न तो पुत्री को खोज पा रही है न आरोपी की गिरफ्तारी कर रही है। चेताया कि किसी तरह की अनहोनी हो गई तो पुलिस जिम्मेदार होगी।