महादेवा (बस्ती)। परीक्षा देकर लौटते वक्त पत्थर से हुए हमले में घायल छात्र की मौत के बाद जाम लगाने के मामले में लालगंज पुलिस ने चार नामजद समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लालगंज थाने के पाकड़डाड़ निवासी बेलाल (17) पुत्र इकबाल 21 फरवरी को अपने मित्र राज सोनी तथा शिवम के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर लालगंज के रामनरेश इंटर कॉलेज से हाईस्कूल के गणित का पेपर देने गया था। दिन में करीब 11.30 बजेपरीक्षा देकर लौटते वक्त लालगंज-महादेवा मार्ग पर बारीघाट के पास किसी ने पत्थर फेंक कर मारा। पत्थर बीच में बैठे बेलाल के सिर में लगा और वह चोटिल हो गया था।आनन-फानन में साथी राज व शिवम बाइक पर ही बैठाकर बेलाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए थे। यहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर दिया, जहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। एक मार्च को एंबुलेंस से शव लेकर पाकड़डाड़ पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया था। सीओ के पहुंचने के बाद जाम खुल सका था। थानेदार महेश सिंह ने बताया कि मामले में तबारक, शाह आलम, नदीम व आरिफ निवासी पाकड़डाड़ व 15 अज्ञात के खिलाफ जाम लगाकर रास्ता अवरुद्ध करने व 7 सीएलए एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।