भीड़ के चलते धनतेरस से दिवाली तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन
किला क्रॉसिंग की ओर सामान ढोने वाले ठेलों के लिए तय होगा समय
बरेली। दिवाली के त्योहार को लेकर सिविल लाइंस में तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए नो इंट्री कर दी गई है। मंगलवार से दिवाली तक सिविल लाइंस में पैदल और बाइक से जाकर ही खरीदारी की जा सकेगी।
एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया सिविल लाइंस में दो नवंबर से छह नवंबर तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान ऑटो, ई रिक्शा, टेंपो और कार इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अयूब खां चौराहा, कोतवाली, चौपुला रोड पर खलील तिराहा, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर पर बैरियर बनाए गए हैं। यहां से लोग पैदल और दो पहिया वाहन से ही जिला अस्पताल, कुतुबखाना, बड़ा बाजार आदि क्षेत्रों में खरीदारी कर सकेंगे। इन सभी प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस और थानों की पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। किला क्रॉसिंग की ओर से सामान ढोने वाले रिक्शों की वजह से बड़ा बाजार में जाम लगता है। इस स्थिति को देखते हुए उनके लिए भी समय निर्धारित किया जाएगा।
नगर निगम तय करेगा पार्किंग
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पार्किंग को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों से बात करके पार्किंग स्थल तय किए जाएंगे।