लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   bus hit truck due to fog, ten injured

Bareilly News: कोहरे में हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से घुसी रोडवेज बस, दस लोग घायल

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 06 Dec 2022 09:00 AM IST
bus hit truck due to fog, ten injured
हाफिजगंज। कोहरा बढ़ने के साथ ही हादसों में भी बढ़ोतरी होने लगी है। सोमवार सुबह घने कोहरे में टनकपुर डिपो की बस हाफिजगंज बाईपास पर सड़क पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। कई अन्य वाहन भी बस से टकराने से बचे। हादसे में बस चालक समेत दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

पीलीभीत रोड पर हाफिजगंज बाईपास पर सोमवार सुबह करीब साढे़ सात बजे टनकपुर डिपो की बस सड़क पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जोरदार टक्कर लगने की वजह से ट्रक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे में बस चालक नवीन जोशी समेत दस यात्री घायल हो गए। टक्कर होने के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। इस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से निकाला। सूचना पर पहुंचे हाफिजगंज इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने पुलिस टीम की मदद से घायल अमन कुमार (पीलीभीत), ईश्वरी प्रसाद (टनकपुर), चालक नवीन जोशी समेत घायल दस यात्रियों को एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोहरा इतना घना था कि पीछे आ रहा बाइक सवार भी बस में घुसने से बचा, इसके अलावा कई वाहन भी टकराने से बच गए। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त बस को धक्का देकर सड़क से हटाया ताकि कोहरे की वजह कोई और अनहोनी न हो।
ट्रक से भिड़ी रोडवेज बस, छह यात्री घायल
नवाबगंज। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गरगइया गांव के पास ट्रक और रोडवेज बस में भिड़त हो गई। हादसे में छह यात्री घायल हो गए। मौका पाकर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे ले लिया है। परिचालक की तहरीर पुलिस ने नवाबगंज थाने में ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बरेली-पीलीभीत हाईवे पर पीलीभीत डिपो की बस यात्रियों को लेकर सोमवार को बरेली की ओर जा रही थी। गरगइया गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई। हादसे में बस चालक रामचंद्र यादव, द्वितीय चालक रोहित कुमार समेत छह लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार कराकर दूसरी रोडवेज बस से रवाना किया। वहीं मौका मिलते ही ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। बस के परिचालक सुधीर सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;