बाराबंकी। लखनऊ से डीजल लेकर टिकैतनगर जा रहा एक टैंकर सोमवार रात बदोसराय क्षेत्र में बरौलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे आसपास के लोगों में अफरतफरी मच गई। टैंकर पलटने के बाद उससे भरा डीजल बहने लगा। कई लोग डिब्बों में डीजल भरने लगे। इस बीच पहुंची पुलिस ने लोगों को भगाया और आवागमन रोक दिया। गया है। टैंकर चालक रामसागर निवासी कानपुर व खलासी रमाकांत को मामूली चोट आई है। कोतवाल यदुवेंद्र पाल ने बताया कि टैंकर में करीब छह हजार लीटर डीजल भरा था।
बाराबंकी। लखनऊ से डीजल लेकर टिकैतनगर जा रहा एक टैंकर सोमवार रात बदोसराय क्षेत्र में बरौलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे आसपास के लोगों में अफरतफरी मच गई। टैंकर पलटने के बाद उससे भरा डीजल बहने लगा। कई लोग डिब्बों में डीजल भरने लगे। इस बीच पहुंची पुलिस ने लोगों को भगाया और आवागमन रोक दिया। गया है। टैंकर चालक रामसागर निवासी कानपुर व खलासी रमाकांत को मामूली चोट आई है। कोतवाल यदुवेंद्र पाल ने बताया कि टैंकर में करीब छह हजार लीटर डीजल भरा था।