लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Banda News ›   Banda: Three more people caught in dengue

डेंगू की चपेट में आए तीन और लोग

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Fri, 04 Nov 2022 12:33 AM IST
मेडिकल कालेज में मेडिसिन विभाग में उमड़े मरीज।
मेडिकल कालेज में मेडिसिन विभाग में उमड़े मरीज। - फोटो : BANDA
बांदा। डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। गुरुवार को 17 संदिग्धों की जांच की गई। इनमें डेंगू के तीन मरीज मिले हैं। जिले में डेेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई।

करीब एक सप्ताह से डेंगू ने तेजी पांव पसारे हैं। जिला अस्पताल की पैथालॉजी में हुई जांच में गुरुवार को डेंगू के तीन मरीज मिले हैं। इनमें खुटला, इंदिरा नगर और अलोना गांव के मरीज शामिल हैं। इनका इलाज शुरू कर दिया है। 20 हजार से कम प्लेटलेट्स होने पर दो मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें अलोना गांव निवासी आशीष (20) और खुटला निवासी सेजन अली (18) शामिल हैं।

डेंगू के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रेस्पांस टीम को शहर से लेकर गांवों तक सक्रिय कर दिया है। डेंगू पॉजिटिव मिलने पर मरीज के आसपास 50 घरों का सर्वे शुरू कर मच्छरों से निजात के लिए निरोधात्मक कार्रवाई का दावा किया जा रहा है। हालांकि असलियत कुछ और है।
तिथि नमूने पॉजिटिव
28 अक्तूबर 8 2
29 अक्तूबर 9 2
31 अक्तूबर 8 3
1 नवंबर 11 4
2 नवंबर 13 3
3 नवंबर 17 03
घबराएं नहीं, पानी ज्यादा पीयें
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. हृदयेश पटेल ने बताया कि डेंगू के मरीजों का ग्राफ कम हो रहा है। 15 नवंबर के बाद तेजी से कमी आएगी। डेंगू पॉजिटिव होने पर मरीज घबराएं नहीं। ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें और हल्का खाना खाएं। प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए कीवी फल का सेवन करें। 20 हजार से कम प्लेटलेट्स हैं तो मरीज को भर्ती कराएं।
ये हैं डेंगू के लक्षण
तेज बुखार, सिर व जोड़ों में दर्द। आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना। त्वचा पर लाल चकत्ते व धब्बा उभरने। मल काला होने, नाक, मसूढ़ों से रक्त बहना। जी मिचलाना या उल्टी आना। भूख न लगना व चक्कर आना आदि।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;