खप्टिहा कलां। स्कार्पियो की टक्कर से बोलेरो सवार 6 लोग घायल हो गए।
बांदा-पैलानी मार्ग पर पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर पुलिया के पास पिपरोदर से आ रहे बोलेरो को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। बोलेरो सवार मुनीर खां (45), नईम खां (40) समेत 4 अन्य लोग घायल हो गए।
एसआई चंद्रजीत यादव ने घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। बोलेरो सवार पिपरोदर से बरात में भरतकूप जा रहे थे।