बलरामपुर। आधार कार्ड के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का खेल जिले में खूब चल रहा है। जालसाज बिहार के कोड पर बलरामपुर समेत कई अन्य जनपदों के नाम पर यहां से जन्म प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं। जिले में 100 से अधिक फर्जी प्रणाम पत्र जारी हो चुका है, लेकिन दोषियों पर होने वाली कार्रवाई जांच तक सीमित है।
बच्चे का नया आधार र्काड बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट आवश्यक है। इसके लिए अभिभावक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पालिका/नगर पंचायत व ग्राम पंचायत कार्यालयों का चक्कर काटते रहते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए जालसाज फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना रहे हैं। इसके लिए अभिभावकों से मोटी रकम भी बसूली जाती है। फर्जी बने जन्म प्रमाण पत्र की पहचान उस पर लिए पंजीकरण संख्या में अंकित बिहार का कोड (10) से होती है।
इन नामों पर हो रहा फर्जीवाड़ा
सीएचसी तुलसीपुर के नाम पर 50 से अधिक फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बन चुके हैं। इसी तरह महिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार, सीएचसी, गैंसड़ी, उतरौला, बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर व बरेली जपनद की सीएचसी फरीदपुर के नाम से भी यहां फर्जी प्रमाण पत्र बन रहे है।
चल रहीं है जांच
एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि एक मामले में जन्म प्रमाण पत्र फर्जी मिलने के बाद जांच शुरू हुई है, एक हफ्ते से बाढ़ में फंसे होने के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है। इस मामले में पुलिस को अबतक कोई तहरीर नहीं मिली है।