सुरेमनपुर। प्रशासन के लाख कवायद के बावजूद बैरिया तहसील क्षेत्र में अवैध बालू और मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर है। लोगों की मानें तो अवैध खनन के पीछे खनन विभाग द्वारा पट्टे पर रोक लगाना है। ऐसे में जरूरतमंद लोग अवैध बालू और मिट्टी खनन के लिए बाध्य हो रहे हैं। खनन के लिए पट्टे की स्थिति यही रही तो भविष्य में बालू के लिए अकाल पड़ सकता है।
बैरिया तहसील क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 42213 हेक्टेयर है। जिसमें सिंचित भूमि 17363 हेक्टेयर, असिंचित भूमि 12913 हेक्टेयर तथा आबादी 3476 हेक्टेयर है। अनुपयोगी भूमि 8461 हेक्टेयर है। लेकिन बैरिया तहसील में मात्र एक जगह इब्राहिमाबाद उपरवार में रामकृष्ण सिंह के नाम बालू खनन के लिए पट्टा दिया गया है। इसकी भी समय-सीमा सात मार्च 2013 को समाप्त हो जाएगी। पर्यावरण विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने से नया पट्टा नहीं हो रहा है। पांच हेक्टेयर से कम का अब तक जो पट्टा हुआ है, वह भी स्वीकृति तिथि के बाद दोबारा नहीं हो सकेगा। अवैध खनन करते हुए पाए जाने पर भोजापुर निवासी प्रदीप मिश्रा की जेसीबी, वाजिदपुर निवासी भृगुनाथ तिवारी व संजय कुमार दुबेछपरा, अजय बहादुर, गंगापुर निवासी संदीप कुमार सहित 30 लोगों के ट्रैक्टर का चालान किया जा चुका है।