नवंबर में खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों द्वारा जिले के परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान विद्यालय अवधि में 24 विद्यालय बंद मिले थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने संबंधित विद्यालयों के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश दिया है।
बुधवार को जारी आदेश में बीएसए ने उल्लेख किया है कि पढ़ाई की अवधि में विद्यालयों का बंद होना लापरवाही प्रदर्शित करता है। इस अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना तथा सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में की गई घोर लापरवाही से विभागीय छवि धूमिल हो रही है। इसलिए बंद मिले 24 विद्यालयों के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक शिक्षकों/ कार्मिकों के अनुपस्थिति के दिन की वेतन/मानदेय कटौती की जाती है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर अनुपस्थिति के संबंध में साक्ष्यमय स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। स्पष्टीकरण नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी बीएसए ने दी है।
इन शिक्षा क्षेत्रों में बंद मिले थे स्कूल
खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों के निरीक्षण में शिक्षा क्षेत्र चिलकहर, बैरिया, रसड़ा, दुबहड़ और गड़वार के एक-एक, बांसडीह के दो, पंदह, रेवती और मुरली छपरा के तीन-तीन तथा हनुमानगंज और सोहांव के चार-चार परिषदीय विद्यालय शामिल है।