बहराइच। 16 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण माहौल में कराने की तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों समेत सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे। बताया गया कि परीक्षा केंद्रों को 30 सेक्टर व छह जोन में विभाजित किया गया है।डीएम ने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के बैठने, पार्किंग, पेयजल, प्रकाश व शौचालय का इंतजाम करा लिया जाए। जिला प्रशासन बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन आयोजित कराने के लिए कटिबद्ध है। डीएम ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
डीएम के साथ ही एसपी प्रशांत वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम व सीओ संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले लें। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया कि सभी केंद्र व्यवस्थापक निर्भीक होकर अपने उत्तरदायित्वों का पालन करें। यदि कोई भी व्यक्ति परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए डीआईओएस जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 118 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें इंटरमीडिएट में कुल 28454 व हाईस्कूल में 38644 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा का आयोजन दो पॉलियों में किया जाएगा।
प्रथम पाली सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह दो बजे से शाम 5.15 तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को 30 सेक्टर व छह जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर व जोन के लिए एक-एक प्रभारी नामित किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र खुलने से लेकर उत्तर पुस्तिकाएं जमा होने तक की समस्त प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जाएगी। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार व परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंंगे। संपूर्ण प्रक्रिया की दो-दो सीडी बनाकर डीआईओएस को उपलब्ध करानी होगी। बैठक में सीआरओ अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर सुुभाष सिंह धामी, महसी राकेश मौर्या, पयागपुर दिनेश कुमार, मिहींपुरवा ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, बीएसए एआर तिवारी आदि मौजूद रहे।