लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   NA

Bahraich News: गर्भवती महिलाओं को मिलेगी मुफ्त अल्ट्रासाउंड व जांच की सुविधा

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच Updated Mon, 06 Feb 2023 11:20 PM IST
NA
बहराइच। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को अब उन्हीं के क्षेत्र में नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व कई जांचों की सुविधा मिल सकेगी। सभी सुविधाएं उन्हें निजी पैथालॉजी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। ऐेसे में उन्हें अल्ट्रासाउंड व रक्त की जांचों में आने वाले भारी भरकम खर्च से निजात मिलेेगी। अभी तक नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व रक्त की जांचों के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय आना पड़ता था। इन सुुविधाओं को प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के बाद अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।जिले में स्थित 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्त की सभी जांचों व अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालांकि इन जांचों में ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन व हेपेटाइटिस जैसी मामूली जांचें की जा रही हैं। ऐसे में स्वास्थ्य जांंच के लिए यहां आनेे वाली गर्भवती महिलाओं को अभी तक अल्ट्रासाउंड व रक्त की विभिन्न जांचों के लिए निजी पैथालॉजी अब शासन की ओर से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड समेत सभी जांचों की सुविधा नि:शुल्क प्रदान करने की घोषणा की गई है।

इसके लिए उन्हें निजी पैथालॉजी पर भेजा जाएगा जिसका खर्च सरकार वहन करेगी। नि:शुल्क जांच की सुविधा प्राप्त करने के लिए महिला को गर्भधारण करने पर समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद उसे मोबाइल पर ई-वाउचर प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाएं नि:शुुल्क जांच की सुविधा प्राप्त कर सकेंगी।

अभी तक यह सुविधा कैसरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदान की जा रही थी। जहां महिलाओं को अल्ट्रासाउंड व रक्त की जांच के लिए निजी पैथालॉजियों पर भेजा जा रहा था। अब यह सुविधा नानपारा, महसी, विशेश्वरगंज, पयागपुर समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी प्रदान की जाएगी।शासन की ओर से शुरू की जा रही यह योजना ग्रामीण क्षेेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए लाभदायक साबित होगी। अभी तक सिर्फ कैसरगंज क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल रहा था, लेकिन अब पूरे जिले की महिलाओें को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
डॉ. एसके सिंह, सीएमओ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;