बहराइच। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को अब उन्हीं के क्षेत्र में नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व कई जांचों की सुविधा मिल सकेगी। सभी सुविधाएं उन्हें निजी पैथालॉजी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। ऐेसे में उन्हें अल्ट्रासाउंड व रक्त की जांचों में आने वाले भारी भरकम खर्च से निजात मिलेेगी। अभी तक नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व रक्त की जांचों के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय आना पड़ता था। इन सुुविधाओं को प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के बाद अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।जिले में स्थित 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्त की सभी जांचों व अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालांकि इन जांचों में ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन व हेपेटाइटिस जैसी मामूली जांचें की जा रही हैं। ऐसे में स्वास्थ्य जांंच के लिए यहां आनेे वाली गर्भवती महिलाओं को अभी तक अल्ट्रासाउंड व रक्त की विभिन्न जांचों के लिए निजी पैथालॉजी अब शासन की ओर से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड समेत सभी जांचों की सुविधा नि:शुल्क प्रदान करने की घोषणा की गई है।
इसके लिए उन्हें निजी पैथालॉजी पर भेजा जाएगा जिसका खर्च सरकार वहन करेगी। नि:शुल्क जांच की सुविधा प्राप्त करने के लिए महिला को गर्भधारण करने पर समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद उसे मोबाइल पर ई-वाउचर प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाएं नि:शुुल्क जांच की सुविधा प्राप्त कर सकेंगी।
अभी तक यह सुविधा कैसरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदान की जा रही थी। जहां महिलाओं को अल्ट्रासाउंड व रक्त की जांच के लिए निजी पैथालॉजियों पर भेजा जा रहा था। अब यह सुविधा नानपारा, महसी, विशेश्वरगंज, पयागपुर समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी प्रदान की जाएगी।शासन की ओर से शुरू की जा रही यह योजना ग्रामीण क्षेेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए लाभदायक साबित होगी। अभी तक सिर्फ कैसरगंज क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल रहा था, लेकिन अब पूरे जिले की महिलाओें को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
डॉ. एसके सिंह, सीएमओ।