बहराइच/नानपारा। साहब..चौगोई गांव के मजरा टेपरा में गाटा संख्या 693 में मेरे पिता के नाम पर जमीन दर्ज है। क्षेत्रीय लेखपाल ने नपाई कर जमीन पर ग्रामीण का कब्जा करवा दिया। विपक्षी अब उस पर दीवाल खड़ी कर रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल, एसडीएम और जिलाधिकारी तक से शिकायत की गई, लेकिन न्याय नहीं मिला।
यह शिकायत नानपारा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नानपारा तहसील के पंडितपुरवा निवासी फरियादी गुड्डू शर्मा ने की। ग्रामीण के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार ने तहसील अधिकारियों को उचित कार्रवाई का आदेश दिया।
वहीं, ग्राम पंचायत नानपारा देहात के मजरा मलंग पुरवा की साहिबा रोते हुए अपना बच्चा दिलाने की फरियाद लेकर पहुंची। साहिबा ने बताया कि उनकी शादी पांच वर्ष पूर्व रुपईडीहा के लहरपुरवा निवासी मोबीन अहमद से हुई थी। 10 अक्टूबर, 2022 को मोबीन की मृत्यु हो जाने के बाद ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया और तीन माह पूर्व उसके बेटे को भी छीन ले गए। अमलापुरवा निवासी सिताबुन निशा ने शिकायती पत्र देकर पति के दूसरी शादी करने पर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।
मेहरबान नगर निवासी शिव प्रसाद कश्यप ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत की। सीआरओ ने सभी प्रार्थना पत्रों पर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। महसी में आयोजित समाधान दिवस में 10 में से एक प्रार्थना पत्र, सदर तहसील में 22 में से एक प्रार्थन पत्र, कैसरगंज में 23 में से दो, पयागपुर में 65 में से पांच, मिहींपुरवा में 19 प्रार्थना पत्रों में से एक का मौके पर निस्तारण किया गया।