श्रावस्ती। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस 2 एवं अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन हुआ था। विकास भवन में आयोजित इस बैठक से नदारद रहने वाले गिलौला क्षेत्र के दो ग्राम सचिव का एक दिन का वेतन रोक कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस दो व अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। समीक्षा बैठक में बिना किसी सूचना के गिलौला विकास क्षेत्र में तैनात ग्राम विकास अधिकारी संदीप नायक व राज कुमार तिवारी अनुपस्थित रहे। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए डीपीआरओ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने दोनों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। डीपीआरओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-दो व अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए तीन जनवरी को विकास खंड गिलौला के सचिव ग्राम पंचायत की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। समीक्षा बैठक में बिना किसी सूचना के संदीप नायक एवं राज कुमार तिवारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारियों का तीन फरवरी का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। संवाद