श्रावस्ती। पत्नी ने ही पति को मृत घोषित करा दिया। अब पति बेचन लाल अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र लेकर अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रहा है। शनिवार को भिनगा के मोहम्मदपुर कला निवासी बेचन लाल फरियाद लेकर समाधान दिवस में पहुंचे।
उनका आरोप है कि उनकी पत्नी सावित्री देवी ने उन्हें मृतक दिखा कर जमीन की वरासत करा ली। उन्होंने मांग की कि निष्पक्ष जांच कर उन्हें कागजों में जीवित कर दिया जाए। सिटकहवा निवासी नजवुननिशा भी फरियाद लेकर समाधान दिवस में पहुंचीं। उनका आरोप है कि उन्होंने जमीन खरीद कर घर बनाने का प्रयास किया तो विरोधी रोक रहे हैं। अमवा निवासी मालती देवी अन्त्योदय कार्ड दिलाने की फरियाद लेकर पहुंचीं। उनका आरोप था कि जांच में पात्र मिलने के बाद भी उनका नाम अन्त्योदय कार्ड की लिस्ट में नहीं जोड़ा जा रहा है। नौव्वाकोडर निवासी बाढे, चुनमुन व बालकराम ने शिकायती पत्र देकर सार्वजनिक रास्ते की भूमि खाली कराने की मांग की। इस तरह से तीनों तहसीलों से कई शिकायती पत्र आए।