लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   NA

Bahraich News: 7912 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच Updated Mon, 30 Jan 2023 02:23 PM IST
NA
बहराइच। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन 2023 के तहत मतदान सोमवार को जिले के 13 मतदान केंद्रों पर होगा। जिले में अलग-अलग मतदान केंद्रों पर कुल 7912 मतदाता अपने मतों से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान का कुशलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुुईं। खंड स्नातक निर्वाचन के तहत जिले के 13 मतदान केंद्रों पर सोमवार की सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी जो शाम चार बजे तक जारी रहेेगी। मतदान को कुशलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले में स्थापित 13 मतदान केंद्रों के सापेक्ष 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो ऑब्जर्वर भी पोलिंग बूथों के लिए रवाना किए गए। मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। रविवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर डीएम दिनेश सिंह, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्रा, एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, एसडीएम सदर सुभाष सिंह, एसडीएम महसी राकेश कुमार मौर्या, एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार, सीओ कैसरगंज कमलेश कुुमार सिंह, डीडी कृषि टीपी शाही, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

...........................
यहां इतने मतदाता करेंगे मतदान
पंंचायत भवन मिहींंपुरवा के सभागार में 1133, नवाबगंज में 302, शिवपुर में 590, रिसिया में 547, फखरपुर में 263, जरवल में 231, पयागपुर में 823, क्षेत्र पंचायत भवन विशेश्वरगंज के सभागार में 349, नगरपालिका परिषद बहराइच सभागार में 998, तहसील कार्यालय भवन नानपारा में 584, तहसील भवन महसी में 770, तहसील सदर बहराइच में 685 तथा तहसील कैसरगंज के सभागार में 637 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।



कंट्रोल रूम को देनी होगी सूचना
मतदान को लेकर सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय पर मतदान की प्रक्रिया समय से प्रारंभ कराते हुए इसकी सूचना कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम के दूूरभाष नंबर 05252-232063 पर देनी होगी। डीएम डॉ.दिनेश चंद्र व एसपी प्रशांत वर्मा ने मतदान में लगे सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता व तटस्थता बरतने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed