बहराइच। रानीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रानीपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बभनी निवासी कल्लू (22) का शव शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता पाया गया। वह मां के साथ अकेले रहता था। शुक्रवार को वह किसी बात को लेकर नाराज हो गया था और काफी तेज आवाज में गाना सुन रहा था। घटना की सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके मामा सुनील ने बताया कि कल्लू और उसकी मां घर पर रहते थे। अन्य भाई कमाई के लिए बाहर गए हैं। शुक्रवार को कल्लू किसी बात को लेकर नाराज हो गया और लगातार तेज आवाज में गाना सुन रहा था। मां ने गुस्से का कारण पूछा तो उसने टाल दिया। मां गाने की आवाज कम करने की बात कहकर सोने चली गई थी। सुबह उठ कर देखा तो कल्लू का शव फंदे से लटक रहा था।