बहराइच। दस वर्ष या उससे अधिक समय पूर्व बने आधार कार्डों के अपडेशन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके अपडेट कराने में कई लाभ हैं।
कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपडेशन कार्य में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष आधार कैंपों को पूरी क्षमता से क्रियान्वित कराया जाय। निर्देश दिया कि कोई भी सेंटर अपडेशन के लिए निर्धारित शुल्क 50 रुपये से अधिक राशि किसी नागरिक से वसूल न करने पाएं।
डीएम ने आमजन से अपील की है कि अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गया है तो अपना आधार अपडेट जरूर कराएं। आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण और पहचान के प्रमाण को साथ लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करा सकते हैं। बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि जनपद में आधार नामांकन और अपडेट कार्य हेतु लगभग 274 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। आधार नामांकन और अपडेट मशीनों द्वारा पिछले एक महीने में लगभग 16.18 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 19.87 हजार आधार का अपडेशन किया गया है।