संवाद न्यूज एजेंसी
रमाला। थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात दो युवकों ने वर्ग विशेष की किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी सुबह में बदहवास हालत में किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है।
रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने आरोप लगाया कि उसका दो युवकों ने रविवार रात अपहरण कर लिया था। इसके बाद आरोपी युवक उसे गांव में ही खाली मकान में ले गए। वहां उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। उसने सोमवार सुबह घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। वहीं, रमाला पुलिस का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।