सगड़ी। ब्लाक संसाधन केंद्र अजमतगढ़ में शनिवार को सभी प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान बीईओ निर्भय नारायण सिंह ने कायाकल्प योजना के तहत 19 पैरामीटर्स संतृप्तिकरण कार्य प्रगति, शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नांकन, कंपोजिट ग्रांट उपयोग, डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड सत्यापन की जानकारी ली। खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि जिन बच्चों का आधार कार्ड डीबीटी के अंतर्गत वेरीफाई नहीं किया गया है उनका आधार कार्ड वेरीफाई कर लिया जाए। कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कराए जा रहे कार्य की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए। साथ ही कंपोजिट ग्रांट का उपभोग पीएफएमएस के माध्यम किया जाए। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित सभी शैक्षिक गतिविधियां संचालित करें। कहा कि सभी प्रधानाचार्य विद्यालयों में व्हाइट बोर्ड का क्रय कर उसके माध्यम से शिक्षण कार्य कराएं। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। इस मौके पर डायट मेंटर वीरेंद्र यादव, एआरपी कमलनयन यादव, विमल प्रकाश, अनिल मिश्र, राजेंद्र मौर्य, पंकज सिंह, धनंजय सिंह, राजमणि शर्मा, श्रवण कुमार, अवधेश यादव आदि मौजूद थे।