ठेकमा(संवाददाता)। बरदह थाना क्षेत्र के ज्यूली मोड़ के पास स्थित मकान में रहने वालों को बोलेरो सवार लोगों ने भगा दिया। मकान में रहने वालों को बेघर करने वाले लोग सोमवार की सुबह बोलेरो में सवार होकर आए थे। इसमें पुरुषों के संग महिलाएं भी थीं। देर शाम पुलिस ने बेघर हुए लोगाें फिर से घर में दाखिल कराया।
पीड़ित फरजाना पत्नी अलीगुलाम, अलीमा पत्नी इस्तेयाक, सद्दाम बरदह थाना क्षेत्र के ज्यूली मोड़ के पास स्थित अपने मकान में रहते हैं। सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे एक बोलेरो गाड़ी में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुष पहुंचे। गाड़ी से उतरते ही सभी ने फरजाना, अलीमा, सद्दाम आदि को मारपीटकर घर से बाहर खदेड़ते हुए घर का सामान बाहर फेंक दिया। पीड़ित भागकर थाने पहुंचे। पीड़ितों की शिकायत पर बरदह थानाध्यक्ष शाम को मौके पर पहुंचे और घर से बाहर भगाए गए लोगों को मकान के अंदर कराया।