आजमगढ़। अवैध शराब करोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। बृहस्पतिवार की रात भी पुलिस ने वृहद स्तर पर अभियान चलाया। इस दौरान कुल 511 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ तो वहीं 17 अवैैध शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि निजामाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान 80 लीटर शराब के साथ संदीप प्रजापति पुत्र अच्छेलाल निवासी फरहाबाद व दयाशंकर पुत्र अपरबल निवासी डुबकी को पकड़ा।
सिधारी पुलिस ने शाहगढ़ के पास से अभियुक्त सुभाष पासी पुत्र फूलचन्द्र निवासी इथीया व हुसैनगंज से दिलीप पुत्र राधेश्याम निवासी गौरडिह आईमा को 78 लीटर शराब के साथ पकड़ा। रौनापार पुलिस ने बेलहिया ढाला से शोभनाथ पुत्र रामदुलार निवासी अराजी अजगरा व सुरैना के पास से पप्पू पुत्र लालपत निवासी मेहापुर महुला को 75 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। अतरौलिया पुलिस ने आकाश पुत्र गुलाब निवासी भीलमपुर छपरा, अच्छेलाल सोनकर पुत्र स्व. गंगा निवासी कोयलसा व मुन्ना पुत्र हरिशचन्द्र निवासी गौरीपड़हा थाना कटका जनपद अंबेडकरनगर को 20-20 लीटर शराब के साथ पकड़ा। बिलरियागंज पुलिस ने तिलकधारी पुत्र रामबली निवासी खानपुर भगतपट्टी को 45 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। गंभीरपुर पुलिस ने प्रमोद यादव निवासी रामलगन निवासी कोरौली बुजुर्ग थाना सरायमीर को 40 लीटर, पवई पुलिस ने राधेश्याम पुत्र स्व. रामकुमार को 40 लीटर, जहानागंज पुलिस ने महेंद्र पुत्र स्व. बलधारी निवासी धनहुआ को 20 लीटर शराब के साथ पकड़ा। इसी क्रम में दीदारगंज पुलिस ने रूदल गौतम निवासी नूरपुर थाना दीदारगंज को 20, तरवां पुलिस ने रामायण पांडेय निवासी बैजनाथपुर थाना मेंहनगर को 20, मेहनाजपुर थाना पुलिस ने हनुमान निवासी मेहनाजपुर को 18 व फूलपुर कोतवाली पुलिस ने अभिषेक निवासी खुरासो को 15 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।
आजमगढ़। अवैध शराब करोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। बृहस्पतिवार की रात भी पुलिस ने वृहद स्तर पर अभियान चलाया। इस दौरान कुल 511 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ तो वहीं 17 अवैैध शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि निजामाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान 80 लीटर शराब के साथ संदीप प्रजापति पुत्र अच्छेलाल निवासी फरहाबाद व दयाशंकर पुत्र अपरबल निवासी डुबकी को पकड़ा।
सिधारी पुलिस ने शाहगढ़ के पास से अभियुक्त सुभाष पासी पुत्र फूलचन्द्र निवासी इथीया व हुसैनगंज से दिलीप पुत्र राधेश्याम निवासी गौरडिह आईमा को 78 लीटर शराब के साथ पकड़ा। रौनापार पुलिस ने बेलहिया ढाला से शोभनाथ पुत्र रामदुलार निवासी अराजी अजगरा व सुरैना के पास से पप्पू पुत्र लालपत निवासी मेहापुर महुला को 75 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। अतरौलिया पुलिस ने आकाश पुत्र गुलाब निवासी भीलमपुर छपरा, अच्छेलाल सोनकर पुत्र स्व. गंगा निवासी कोयलसा व मुन्ना पुत्र हरिशचन्द्र निवासी गौरीपड़हा थाना कटका जनपद अंबेडकरनगर को 20-20 लीटर शराब के साथ पकड़ा। बिलरियागंज पुलिस ने तिलकधारी पुत्र रामबली निवासी खानपुर भगतपट्टी को 45 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। गंभीरपुर पुलिस ने प्रमोद यादव निवासी रामलगन निवासी कोरौली बुजुर्ग थाना सरायमीर को 40 लीटर, पवई पुलिस ने राधेश्याम पुत्र स्व. रामकुमार को 40 लीटर, जहानागंज पुलिस ने महेंद्र पुत्र स्व. बलधारी निवासी धनहुआ को 20 लीटर शराब के साथ पकड़ा। इसी क्रम में दीदारगंज पुलिस ने रूदल गौतम निवासी नूरपुर थाना दीदारगंज को 20, तरवां पुलिस ने रामायण पांडेय निवासी बैजनाथपुर थाना मेंहनगर को 20, मेहनाजपुर थाना पुलिस ने हनुमान निवासी मेहनाजपुर को 18 व फूलपुर कोतवाली पुलिस ने अभिषेक निवासी खुरासो को 15 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।