औरैया। पेशी के बाद से फरार चर्चित एनआरआई हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अंधेरे में ही तीर मार रही है। पुलिस ने आरोपी की बहन के घर छापा मारकर उसे पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि फरार होने के बाद वह यहां आता था। इसके वह पुलिस से बचने के लिए भाग निकला।
चर्चित एनआरआई अंशुल मिश्रा हत्याकांड का सुपारी किलर राहुल तिवारी कोर्ट में पेशी के बाद से फरार है। कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन वर्मा के अनुसार कोतवाली पुलिस ने जब राहुल तिवारी की बहन आरती पत्नी शिव कुमार निवासी महोबिया टोला के घर छापा मारा तो वह पुलिस देखकर भयभीत हो गई। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान घर के एक कमरे से प्लाटिक के बर्तन मिले हैं। इसके साथ ही कुछ और सामान मिला है जिससे साफ जाहिर होता है कि आरती ने अपने भाई को संरक्षण दिया। हालांकि पुलिस की कहानी पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। जानकारों का कहना है कि बहन अपने भाई को प्लास्टिक के बर्तनों में खाना क्यों खिलाएगी। पुलिस ने आरोपी पर दबाव बनाने के लिए ही बहन को पकड़ा है।