गौरीगंज (अमेठी)। मेदन मवई ग्राम सभा में नवनिर्मित केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी के आवास पर रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। संसदीय क्षेत्र के लोग कार्यक्रम में पहुंच कर होली का उत्सव मनाया। सांसद के पति जूबिन ईरानी ने समारोह की मेजबानी कर स्नेह का रंग लगाया तो स्मृति ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सबको हैप्पी होली बोली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इस पारिवारिक कार्यक्रम में पधार कर आप सभी ने मुझे व जूबिन को कृतज्ञ किया है। वर्चुअल जुड़ने में नेटवर्क की समस्या होने पर कहा कि गांव में टेक्नोलॉजी चले न चले इंसान अभी चलता है। रंग अपनों को अपने लगाएं तभी श्रेष्ठ उत्सव होता है। अमेठी के एक-एक व्यक्ति को संतों का आशीर्वाद मिले, छोटों के लिए प्यार मिले। कहा कि परिवार के मुखिया के रूप में जूबिन वहां पर गए हैं। 11 मार्च को मैं सांसद के रूप में अमेठी आऊंगी।
सांसद आवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोगों पर पुष्प वर्षा की जा रही थी। सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता समारोह द्वार पर खड़े होकर पहुंचने वाले एक-एक व्यक्ति से मिलकर उन्हें गुलाल-अबीर लगाकर होली की बधाई दे रहे थे। बाबूगंज सगरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी स्वामी होली मिलन समारोह में पहुंच सभी के उत्तम व आरोग्य जीवन की कामना करते हुए होली की बधाई दी।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सलोन विधायक अशोक कोरी, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिपंअ राजेश अग्रहरि, भाजपा प्रदेश मंत्री संजय राय, जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा बाजपेयी व उपाध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा बाजपेयी, नगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, एसपी डॉ. इलामारन जी., एडीएम एके सिंह आदि ने होली मिलन समारोह में शामिल होकर फगुआ गीत का आनंद लिया।