अमेठी। प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर जिले की सीमा से सटे अमेठी सर्किल के चार थाना क्षेत्र के सुनसान मार्गों पर अब पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। इन मार्गों पर शाम छह बजे से रात दस बजे तक यूपी 112 की पीआरवी के अलावा थाने की पिकेट मुस्तैद रहकर चिह्नित क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी। एसपी ने एएसपी, सीओ, यूपी 112 प्रभारी व संबंधित थानों के प्रभारी के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर जिले की सीमा से सटे अमेठी सर्किल के पीपरपुर, रामगंज, अमेठी व संग्रामपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों सुनसान मार्गों पर लूट व छिनैती की कई वारदातें हुईं हैं। एसपी डॉ. इलामारन जी. ने इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए योजना बनाई है। इसके लिए उन्होंने एएसपी हरेंद्र कुमार, सीओ अमेठी लल्लन प्रसाद, यूपी 112 के प्रभारी तथा चारों थानों के एसएचओ/एसओ के साथ बैठक की।
बैठक में इन थाना क्षेत्रों के ऐसे मार्गों को चिह्नित किया गया जो दूसरे जिले की सीमा से सटे हैं और सुनसान में पड़ते हैं। इस स्थलों पर शाम छह बजे से रात दस बजे तक पीआरवी व थाने के बीट सिपाहियों की मौजूदगी सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया। एसपी ने सीओ व थाना प्रभारी को भी ऐसे इलाकों में गश्त करने का निर्देश दिया है।
एसपी ने बताया कि संग्रामपुर थाने के ठेंगहा में मालती नदी के पुल से प्रतापगढ़ बार्डर तक, थाने से चांदिकन मार्ग, बड़गांव से किठावर मार्ग, विशेषरगंज से धनापुर व धनापुर से दीवानगंज मार्ग, धौरहा, भावलपुर, छाछा आदि मार्ग पर सन्नाटा रहता है। इसी तरह अमेठी के ककवा से देवरी मार्ग, भीमी से कल्याणपुर मार्ग, टिकरी से धम्मौर, तिवारीपुर से हथकिला, हथकिला नहर से मिसरौली मार्ग पर भी सुनसान रहता है। रामगंज के भादर-परसोईया मार्ग, भादर-ढेमा मार्ग समेत पीपरपुर के भी ऐसे कई मार्गों पर सन्नाटा रहता है। इन सभी रास्तों पर अब गश्त बढ़ाई जाएगी।
एसपी डॉ. इलामारन जी. ने कहा कि लूट व छिनैती की वारदात होने पर संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। पड़ोसी जिले की सीमा से सटे सभी सुनसान मार्गों पर यूपी 112 पीआरवी की पीआरवी के साथ ही थाने की पिकेट ड्यूटी शाम छह बजे से दस बजे तक रहेगी। ये पुलिसकर्मी एक स्थान पर स्थायी न रहकर चिह्नित इलाके में भ्रमणशील रहेंगे। इसके अलावा सीओ व थाना प्रभारी के साथ ही एसपी भी चिह्नित इलाकाें में भ्रमण कर पुलिस बल की मुस्तैदी परखेंगे। लापरवाही मिलने पर संबंधित पुलिसकर्मी के साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।