जगदीशपुर (अमेठी)। कमरौली थाना क्षेत्र के उतेलवा सेक्टर में सोमवार रात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक पोल्ट्री/बर्फ फैक्ट्री में घुसकर दंपती व कर्मचारियों को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर 5.49 लाख रुपये नकद व एक लाख रुपये कीमत के जेवरात लूट लिए। लूट के बाद बदमाश सभी को कमरे के भीतर बंद कर उनके मोबाइल छीनकर भाग गए। सूचना मिलते ही कमरौली पुलिस के सीओ, एएसपी व एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कमरौली थाना क्षेत्र के सिंदुरवा निवासी मोहम्मद अनीस का उतेलवा सेक्टर में मुर्गा ट्रेडिंग व बर्फ का कारोबार है। सोमवार रात करीब दस बजे अनीस अपनी पत्नी शहरबानो के साथ बर्फ फैक्टरी पर मौजूद थे। इस बीच मुर्गा बेच कर वापस लौटे तीन वाहन चालकों में से दो चालक अनीस को पैसे देकर बाहर चले गए। तीसरी गाड़ी का चालक पैसे दे ही रहा था कि इसी बीच फैक्टरी में पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने अनीस की कनपटी पर तमंचा सटाकर मौजूद सभी लोगों को कमरे के भीतर कर लिया।
चालकों से बिक्री के पैसे गिन रहे अनीस से रुपये छीनकर बगल की अलमारी में रखे रुपये भी अपने कब्जे में ले लिए। एक लुटेरा आसपास की दराजों को खोलकर चेक कर ही रहा था कि उनकी नजर अनीस की पत्नी शहरबानो के गहनों पर पड़ गई। लुटेरों ने उनकी पिटाई कर गले में मौजूद सोने की चेन, कान का बाला और हाथ की अंगूठी छीन ली। लुटेरों ने सभी को कमरे के भीतर बंद कर उनका मोबाइल छीनकर कमरे के बाहर रख दिया और बाइक से भाग गये।
घटना की जानकारी मिलते ही एसओ संदीप राय ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. ख्याति गर्ग, एएसपी दयाराम सरोज व सीओ मुसाफिरखाना संतोष सिंह मौके पर पहुंच गए। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अफसरों को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का निर्देश दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी है। असलहे के बल पर हुई लूट की घटना से इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों में भय व्याप्त है।
एसओजी समेत तीन टीमें गठित
एसपी ने बताया कि लुटेरों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी करने के लिए जिले की एसओजी टीम के साथ ही तीन अलग-अलग टीमें गठित की हैं। टीमें सीओ मुसाफिरखाना के नेतृत्व में काम कर रही हैं। जल्द ही पुलिस टीम घटना में शामिल बदमाशों तक पहुंच जाएगी। सीसीटीवी फुटेज से घटना के संबंध में अहम सुराग मिले हैं।
जगदीशपुर (अमेठी)। कमरौली थाना क्षेत्र के उतेलवा सेक्टर में सोमवार रात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक पोल्ट्री/बर्फ फैक्ट्री में घुसकर दंपती व कर्मचारियों को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर 5.49 लाख रुपये नकद व एक लाख रुपये कीमत के जेवरात लूट लिए। लूट के बाद बदमाश सभी को कमरे के भीतर बंद कर उनके मोबाइल छीनकर भाग गए। सूचना मिलते ही कमरौली पुलिस के सीओ, एएसपी व एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कमरौली थाना क्षेत्र के सिंदुरवा निवासी मोहम्मद अनीस का उतेलवा सेक्टर में मुर्गा ट्रेडिंग व बर्फ का कारोबार है। सोमवार रात करीब दस बजे अनीस अपनी पत्नी शहरबानो के साथ बर्फ फैक्टरी पर मौजूद थे। इस बीच मुर्गा बेच कर वापस लौटे तीन वाहन चालकों में से दो चालक अनीस को पैसे देकर बाहर चले गए। तीसरी गाड़ी का चालक पैसे दे ही रहा था कि इसी बीच फैक्टरी में पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने अनीस की कनपटी पर तमंचा सटाकर मौजूद सभी लोगों को कमरे के भीतर कर लिया।
चालकों से बिक्री के पैसे गिन रहे अनीस से रुपये छीनकर बगल की अलमारी में रखे रुपये भी अपने कब्जे में ले लिए। एक लुटेरा आसपास की दराजों को खोलकर चेक कर ही रहा था कि उनकी नजर अनीस की पत्नी शहरबानो के गहनों पर पड़ गई। लुटेरों ने उनकी पिटाई कर गले में मौजूद सोने की चेन, कान का बाला और हाथ की अंगूठी छीन ली। लुटेरों ने सभी को कमरे के भीतर बंद कर उनका मोबाइल छीनकर कमरे के बाहर रख दिया और बाइक से भाग गये।
घटना की जानकारी मिलते ही एसओ संदीप राय ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. ख्याति गर्ग, एएसपी दयाराम सरोज व सीओ मुसाफिरखाना संतोष सिंह मौके पर पहुंच गए। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अफसरों को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का निर्देश दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी है। असलहे के बल पर हुई लूट की घटना से इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों में भय व्याप्त है।
एसओजी समेत तीन टीमें गठित
एसपी ने बताया कि लुटेरों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी करने के लिए जिले की एसओजी टीम के साथ ही तीन अलग-अलग टीमें गठित की हैं। टीमें सीओ मुसाफिरखाना के नेतृत्व में काम कर रही हैं। जल्द ही पुलिस टीम घटना में शामिल बदमाशों तक पहुंच जाएगी। सीसीटीवी फुटेज से घटना के संबंध में अहम सुराग मिले हैं।